About Us

About Hindi Time TV

हिंदी टाइम्ज़ मीडिया की स्थापना वर्ष अप्रेल (राम नवमी) २००३ में इसके प्रधान सम्पादक व अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी द्वारा आप्रवासी हिंदी भाषियों की सेवा हेतु एक साप्ताहिक समाचारपत्र के रूप में हुई थी। अपने पहले ही वर्ष में हिंदी टाइम्ज़ कैनेडा का सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र बन गया। वर्ष २००९ के मई माह में हिंदी टाइम्ज़ मीडिया समूह ने ‘अपना रेडियो बॉलीवुड बीट्स / अपने गीत’ के माध्यम से ब्रॉड्कैस्टिंग के क्षेत्र में अपना सफ़र शुरू किया, जो की वर्ष २०१६ में ‘हम हिंदुस्तानी’ के नाम से एक और रेडियो कार्यक्रम ‘एचटीएम’ परिवार में शामिल हुआ। वर्ष २०२१ में हिंदी टाइम्ज़ मीडिया एक मासिक हिंदी पत्रिका और के रूप में हिंदी पत्रकारिता का नया आयाम जोड़ रहा है। हिंदी भाषा को विश्व की प्रमुख भाषाओं के इसका बहुप्रतिक्षित उचित स्थान दिलाने हेतु हम इस मंत्र को सिद्ध करने कार्यरत हैं : “पढ़ो – लिखो – और बोलो हिंदी, जिससे बने विश्व भाषा यह”